अपडेटेड 6 September 2025 at 17:21 IST

पहले गाड़ी के अंदर मारा-पीटा फिर बीच सड़क पर फेंक कर भागा, आगरा में महिला के साथ पति की रोंगटे खड़े करने वाली दरिंदगी, VIDEO

आगरा में एक पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर फेंक कर भाग गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Follow : Google News Icon  
Agra Domestic Violence
आगरा में बीच सड़क पर कार से पत्नी को फेंक भागा पति | Image: Republic

Agra Domestic Violence Case: आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में एक पति अपनी पत्नी को बीच सड़क पर फेंक कर भाग गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी के साथ गाड़ी के अंदर मारपीट की और फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गया है। महिला सड़क के बीचो-बीच पड़ी रहती है और आसपास के लोग उसे देखने के लिए जमा हो जाते हैं।

पीड़ित महिला ने क्या बताया ?

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है। महिला ने अपने पति का नाम लवकुश वर्मा बताया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक अन्य मामले में पत्नी ने पति का करवाया अपहरण  

वहीं दो दिन पहले आगरा से ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें पत्नी ने अपने पति का अपहरण करा लिया क्योंकि उसने खेती की जमीन बेचकर मायके में रहने से इनकार कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 2 लागों (पत्नी के भाई) को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है।

50 वर्षीय किसान हरदेव सिंह के नाम 25 बीघा जमीन है। उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी और दो बेटी और एक बेटा है। गुरुवार सुबह लक्ष्मी देवी के भाई राजपाल उर्फ राजू, सत्यपाल सिंह, धर्मपाल सिंह 2 साथियों के साथ हरदेव के घर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने हरदेव के हाथ-पैर बांधकर कार की डिग्गी में डाल लिया और भाग निकले।

Advertisement

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर कार को रोका और हरदेव को डिग्गी से बेहोशी की हालत में बरामद किया। पुलिस ने राजपाल और सत्यपाल को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।

किसान के भतीजे पर लगे आरोप

हरदेव के भतीजे सतेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि चाची लक्ष्मी देवी के कहने पर ही उनके भाइयों ने चाचा का अपहरण किया है। वह उनकी 25 बीघा जमीन बिकवाकर उन्हें अपने गांव ले जाना चाहती हैं। वहीं, डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि विवाद के चलते हरदेव की पत्नी लक्ष्मी देवी मायके में रह रही हैं। हरदेव की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुतिन की सुरक्षा सबसे मजबूत, जानें सिक्यूरिटी टीम कैसे करती है काम

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 17:21 IST