अपडेटेड 12 November 2025 at 17:39 IST
दिल्ली बम धमाके का आगरा कनेक्शन, संदिग्ध डॉ. परवेज अंसारी का SN मेडिकल कॉलेज से पुराना नाता, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली धमाके में डॉक्टर परवेज अंसारी की भूमिका संदिग्ध है। जांच में खुफिया एजेंसियों को परवेज का आगरा से लिंक मिला है। परवेज अंसारी ने 2015 में आगरा के SN मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री प्राप्त की थी।
- भारत
- 2 min read

Agra News : दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए बम धमाके में मौत का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। इस धमाके में डॉक्टर परवेज अंसारी की भूमिका संदिग्ध है। जांच में खुफिया एजेंसियों को संदिग्ध परवेज अंसारी का आगरा से गहरा संबंध मिला है। परवेज ने आगरा के प्रसिद्ध SN मेडिकल कॉलेज से अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी की थी। इस खुलासे के बाद आगरा शहर में खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और व्यापक जांच तेज कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, डॉ. परवेज अंसारी ने साल 2015 में SN मेडिकल कॉलेज से अपनी MBBS की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद वो इसी कॉलेज में डॉक्टर के रूप में काम करने लगा। साल 2016 में अचानक अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर शहर छोड़ दिया। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आगरा में डॉ. अंसारी के संपर्क में कौन-कौन लोग थे और उनकी गतिविधियां क्या थीं। खास तौर पर, शहर के हॉस्टलों, मेडिकल कॉलेज परिसर और दूसरे संभावित ठिकानों पर नजरें टिक गई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद
दिल्ली धमाकों के बाद आगरा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। आगरा पुलिस ने शहर को तीन जोन में बांट दिया है, जहां विशेष टीमें गठित की गई हैं। स्मारक, होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मंदिरों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा, "हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है। खुफिया एजेंसियों से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। अभी तक हमें उनसे औपचारिक संपर्क नहीं मिला है, लेकिन जो भी सहायता मांगी जाएगी, तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।"
डॉ. परवेज अंसारी की भूमिका
खुफिया एजेंसियां अब आगरा से दिल्ली तक के नेटवर्क को खंगाल रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में स्थानीय संपर्कों की भूमिका अहम होती है। आगरा प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यूपी के हुसैनगंज का रहने वाला परवेज अंसारी फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। पेश से डॉक्टर है और पूछताछ के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 17:39 IST