अपडेटेड 15 May 2025 at 11:01 IST

उत्तर प्रदेश में खूब तड़तड़ाई गोलियां; मथुरा-झांसी से जौनपुर तक, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पकड़े कई कुख्यात बदमाश

उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे समय से 'ऑपरेशन लंगड़ा' चला रही है। इसके तहत अपराधियों की धर-पकड़ चल रही है। इसी क्रम में पिछली रात उत्तर प्रदेश के 4 अलग-अलग जिलों में एनकाउंटर हुए हैं और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Uttar Pradesh Encounter
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग 4 जिलों में एनकाउंटर हुए. | Image: R Bharat

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बीती रात खूब गोलियां तड़तड़ाई हैं। मथुरा जिले से लेकर झांसी, फिरोजाबाद और जौनपुर तक गोलियों की गूंज सुनाई दी है। अलग-अलग जिलों में हुए इन एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कुछ अपराधियों के पैरों में लगी लगी, जब वो भागने की कोशिश कर रहे थे। घायल अपराधियों का अस्पताल में इलाज कराया गया है।

उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे समय से 'ऑपरेशन लंगड़ा' चला रही है। इसके तहत अपराधियों की धर-पकड़ चल रही है। इसी क्रम में पिछली रात उत्तर प्रदेश के 4 अलग-अलग जिलों में एनकाउंटर हुए हैं और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

झांसी में दो अपराधी पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया गया है कि रक्सा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घर के बाहर खड़ी एक बोलेरो कार को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी की हुई बोलेरो कार से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। तभी पुलिस ने रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली और सारमऊ के बीच नहर के पास घेराबंदी की। बदमाशों को आता देखने रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी तो दूसरे बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की। आरोपियों के पास से चोरी हुई बोलेरो के साथ अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

मथुरा में पुलिस ने बदमाश को लंगड़ा किया

मथुरा में पुलिस ने एक अपराधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि थाना हाईवे इलाके में महेंद्रनगर मोहल्ले में कुछ बदमाशों ने एक डेयरी की दुकान पर फायरिंग की थी, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी थी। इसी मामले में शामिल आरोपी सुनील की गिरफ्तारी हुई। दिन रात थाना हाईवे पुलिस गुलमोहर कॉलोनी के पास गोवर्धन जाने वाली रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा, तभी अचानक बदमाश की मोटरसाइकिल फिसल गई। अपने आप को गिरता हुआ देख आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश सुनील के पैर में लग गई और वो जमीन पर ही गिर गया।

Advertisement

फिरोजाबाद में मोबाइल लूटने के दो आरोपी पकड़े गए

इसी तरह फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में पुलिस ने दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा। आरोप है कि इन आरोपियों ने मोबाइल लूट की घटना को अंदाज दिया था। एक बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश जा रहे थे और पुलिस ने एनकाउंटर के समय दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जौनपुर में गो-तस्कर पकड़े गए

जौनपुर में पुलिस ने दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है। देर रात शाहगंज इलाके में मुठभेड़ हुई। आरोपियों के पास के अवैध हथियार के अलावा गोवंशीय मांस बरामद हुआ है। आरोपी के पैर में गोली लगी थी, जिससे उसे आसानी से पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ के बाद दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया।

Advertisement

यह भी पढे़ं: भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादी मारे गए, असम राइफल्स का एक्शन

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 11:01 IST