अपडेटेड 8 June 2024 at 14:19 IST
Atiq Ahmed News: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रयागराज पुलिस ने फिर से माफियाओं पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। जिले के पुरामुफ्ती थाने में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के दोनों सालों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अशरफ की पत्नी जैनब के भाई सद्दाम और जैद मास्टर के खिलाफ पुलिस हर उन मामलों को एकत्र कर रही है जो अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
आपको बता दें कि सद्दाम जेल में बंद है ओर जैद मास्टर मोस्ट वांटेड चल रहा है। अशरफ जब बरेली जेल में बंद था तो सद्दाम ही उसके सारे काले कामों को संभालता था। उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों की मुलाकात सद्दाम ने ही बरेली जेल में अशरफ से करवाई थी। बरेली जेल से इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। उमेश पाल की हत्याकांड के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा था। काफी दिनों बाद सद्दाम को दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
जैनब के भाई जैद पर ही दर्ज हैं कई मुकदमें
सद्दाम गिरफ्तारी के बाद से बरेली जेल में बंद है। जेल में रहते हुए भी उसपर कई मुकादमे दर्ज हुए थे। सद्दाम का हिस्ट्रीशीट नम्बर 34-B है। अशरफ के बड़े साले मोहम्मद जैद की भी पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। जैद पर सिर्फ प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने में ही कुल 5 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जबकि एक मुकदमा शाह गंज थाने में दर्ज है। जैद की हिस्ट्रीशीट का नम्बर 35 -B एलॉट हुआ है।
मौजूदा समय मे जैद कई मुकदमो में वांछित है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोप है की अशरफ की पत्नी जैनब और उसके भाई सद्दाम व जैद ने अतीक अशरफ के प्रभाव का इस्तेमाल करके पुरामुफ्ती के सलाहपुर में वक्फ की 50 करोड़ को जमीन को टुकड़ो-टुकड़ो में बेच दी और इसी वक्फ की जमीन पर अशराफ की पत्नी जैनब ने अपने लिए आलीशान कोठी बनाई।
हालांकि, मामला खुलने में बाद जैनब, सद्दाम, जैद सहित कई लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमे जैद सहित सभी आरोपी फरार हैं। जैनब की द्वारा बनवाई गई इस कोठी को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है। अब वक्फ की इस प्रॉपर्टी पर किए गए निर्माण पर जल्द ही बुल्डोजर चलना है।
पब्लिश्ड 8 June 2024 at 13:25 IST