अपडेटेड 27 December 2024 at 20:59 IST

Mahakumbh 2025: अखिलेश के बाद डिंपल यादव ने भी उठाए महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल, कहा- 'बंटोगे तो कटोगे' पोस्टर...

Mahakumbh: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सवाल उठाए हैं।

Follow : Google News Icon  
MP Dimple Yadav
MP Dimple Yadav | Image: PTI

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने जा रहा है। सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी है। तो दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से महाकुंभ की तैयारियों पर भी सवाल उठाए जा रहा हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अपनी बात रही है।

डिंपल यादव ने कहा कि इस बार यह बहुत लोगों के माध्यम से सुनने में आया है जिस तैयारी के साथ कुंभ होना चाहिए था, उस तरह की व्यवस्थाएं तैयारी नहीं हो पाई हैं। मैं समझती हूं यह बड़े खेद की बात है क्योंकि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा प्रदेश होने के साथ-साथ हमें पूरी उम्मीद थी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकार है जब समाजवादी पार्टी की व्यवस्था में महाकुंभ हुआ था उससे बेहतर व्यवस्थाएं कर पाएगी यह सरकार लेकिन बड़ी निराशाजनक बात है, कुंभ मेले की तैयारी उसे ढंग से नहीं हो पाई हैं।

'बंटोगे तो कटोगे' पोस्टर पर बोलीं डिंपल यादव

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में 'बंटोगे तो कटोगे' के पोस्टर पर डिंपल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केवल एक या एजेंडा है कि वह किस तरह धर्म के नाम पर वोट बटोरे हैं, उन्हें कोई परवाह नहीं है कि आज उत्तर प्रदेश में क्या हालात हैं। क्या हमारे युवाओं के पास रोजगार है? क्या यह सरकार हमारे बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रहे हैं ?  किस तरह हमारा किसान आज दर-दर भटक रहा है नौजवान भटक रहे हैं, मैं समझती हूं कि अब हमको समझ लेना चाहिए यह सरकार जनता के लिए कुछ नहीं करने वाली है और इसी तरह हथकंडे अपनाते हुए यह वोट लेने का कार्य करेगी।

Advertisement

सही ढंग से नहीं हो पाईं महाकुंभ के लिए तैयारियां- डिंपल यादव

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे जब महाकुंभ हुआ था। उस समय जो तैयारी की गई थी उनको पूरे इस बात का अनुभव है किस तरह से तैयारी होती हैं। जितने पुलों की बात हो रही है, कितने पुलों की जरूरत होती है, क्योंकि पूरे देश से लोग आते हैं। महाकुंभ में जिस तरह की तैयारी होनी चाहिए थी, जिस तरह का अनुभव अखिलेश जी के पास है, मैं समझती हूं कि वह अच्छी तरह से समझ रहे हैं, इस बार के लिए तैयारियां हैं वह सही ढंग से नहीं हो पाई हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, महाकुंभ की तैयारियों को लेकर की आलोचना

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 20:59 IST