अपडेटेड 9 March 2025 at 08:08 IST

आरजी कर मामला: मृतक महिला चिकित्सक की मां ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की जताई इच्छा

RG Kar case: मृतक महिला चिकित्सक की मां ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की इच्छा जताई है।

Follow : Google News Icon  
'In her Name We Stand For Justice': Indians in UK Protest in Wake of RG Kar Case
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: republic

RG Kar case: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पीड़िता की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शोक संतप्त मां ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हूं और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और हमारी बेटी को न्याय दिलाने की अपील करना चाहती हूं।'

उन्होंने कहा, 'हमारी बेटी ने बड़े सपने देखे थे। हमें कभी नहीं लगा था कि उसे इतनी दर्दनाक मौत मिलेगी। सात महीने हो गए, लेकिन न्याय कहां है? हमारे पास तो अभी तक उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी नहीं है।'

Advertisement

उन्होंने सवाल किया, 'अगर एक महिला चिकित्सक अपने कार्यस्थल पर असुरक्षित है, तो सुरक्षा कहां है?'

प्रधानमंत्री से मिलने की मां की इच्छा पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) की विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, 'प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगने की एक प्रक्रिया होती है। मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री उन्हें (माता-पिता को) कुछ समय देंगे और उनकी अपील सुनेंगे।'

Advertisement

ये भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2025: कब है आमलकी एकादशी? जानिए डेट और नोट करें परमेश्वर स्तुति स्तोत्र का पाठ करने की विधि

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 07:38 IST