sb.scorecardresearch

Published 10:48 IST, August 25th 2024

बुजुर्ग महिला से 44 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज में एक बुजुर्ग महिला के साथ 44 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मुख्य अभियुक्त और उसके साथी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Cyber Crime
Cyber Crime | Image: Pixabay

प्रयागराज में एक बुजुर्ग महिला के साथ 44 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मुख्य अभियुक्त और उसके साथी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। साइबर थाने के प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि एक निजी बैंक के पूर्व कर्मचारी शुभम सिंह ने अपने बैंक से बुजुर्ग महिला को उनके पति के मृत्यु बीमा की 10 लाख रुपये की राशि दिलाई थी और इस प्रकार महिला का भरोसा जीत लिया था।

उन्होंने बताया कि बीमा राशि मिलने पर महिला ने इन अभियुक्तों को बताया कि उनके पति का 44 लाख रुपये का एलआईसी का भी बीमा है। इस पर शुभम सिंह ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर कार्यरत अपने मित्र शिवेन्द्र सागर मिश्रा के साथ मिलकर महिला का उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में नया खाता खुलवाया और उसमें अभियुक्तों ने अपना मोबाइल नंबर डाल दिया।

तिवारी ने बताया कि जैसे ही महिला के बैंक खाते में बीमा का पैसा आया, अभियुक्तों द्वारा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया। पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर के मुताबिक, पीड़ित महिला ने गाजीपुर निवासी शुभम सिंह और गोंडा निवासी शिवेन्द्र सागर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 और 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Updated 10:48 IST, August 25th 2024