अपडेटेड 27 October 2024 at 22:27 IST
'उनकी नाराजगी में भी प्रेम...', जगद्गुरु रामभद्राचार्य की डांट पर दिल को छू लेगा अभिनव का ये जवाब
अभिनव ने बताया कि उन्होंने मथुरा थाने में इस वीडियो को वायरल करने वालों और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है।
- भारत
- 3 min read

Abhinav Arora Heart Touching Reply Jagadguru Rambhadracharya scolds: आध्यात्मिक वक्ता और बालकथा वाचक अभिनव अरोड़ा का जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य अभिनव अरोड़ा को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अभिनव को जमकर ट्रोल किया गया है। अब अभिनव ने इस वीडियो को लेकर अपना पक्ष रखा है। अभिनव ने बताया कि उन्होंने मथुरा थाने में इस वीडियो को वायरल करने वालों और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है।
एफआईआर दर्ज करने के बाद जब अभिनव से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया,'हमने मथुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, हम इस मामले को लेकर कोर्ट जा रहे हैं और ये कार्रवाई हमने ट्रोलर्स और यूट्यूबर के खिलाफ की है। यूट्यूबर लगातार इस घटना के बाद से हमें ट्रोल कर रहे थे, मुझे जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी। मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं। रामभद्राचार्य की डांट में भी प्रेम छुपा होता है। उन्होंने मुझे डांटा तो उसे भी मैंने आशीर्वाद समझ कर लिया।'
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर अभिनव ने उठाए सवाल
अभिनव अरोड़ा ने वायरल वीडियो के बारे में बताते हुए कहा, 'सोशल मीडिया यूजर्स जिस वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य अभिनव को डांट रहे हैं उसके बारे में दावा कर रहे हैं कि वो वीडियो प्रतापगढ़ का है ये झूठ है। ये वीडियो आज से एक-डेढ़ साल पुराना वृंदावन का है। क्या आपके माता-पिता ने आपको कभी नहीं डांटा? क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा? अगर देश के इतने बड़े संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसको देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? ये पोस्ट तो किसी भी सोशल मीडिया यूजर ने नहीं डाली कि इसके बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुझे अपने रूम में बुलाकर आशीर्वाद भी दिया था। आपने बोला कि रामभद्रचार्य ने मुझे डांटा, अरे आपके गुरु ने भी आपको 8-9 साल की उम्र में कभी डांटा था कि नहीं?
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मंच पर क्या हुआ था?
दरअसल बालकथा वाचक अभिनव अरोड़ा जैसे ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दरबार में पहुंचे तो वो उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके मंच पर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही अभिनव ने एक बड़ी भूल कर दी जिसे वो स्वीकार भी करते हैं। अभिनव ने वहां पहुंचकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ रील और वीडियो बनाने लगे, जिसके बाद जगद्गुरु अभिनव पर नाराज हो गए और उन्हें डांटकर अपने मंच से नीचे चले जाने को कहा था। इस दौरान जगद्गुरु ने कहा था कि 'मेरी भी कोई मर्यादा है।' उन्हें फटकार पड़ गई। स्वामी ने उन्हें डांट कर मंच से उतार दिया।
Advertisement
वायरल वीडियो पर जगद्गुरु रामभद्रचार्य ने अभिनव को क्यों कहा मूर्ख लड़का?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जब न्यूज एजेंसी एएनआई जगद्गुरु रामभद्रचार्य के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा था कि मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है आप सबने भी देखा होगा। इतना मूर्ख लड़का है अभिनव अरोड़ा... वो कहता है कि भगवान कृष्ण उसके साथ पढ़ते हैं। जरा भी शिष्टता नहीं है उस लड़के में भला भगवान उसके साथ पढ़ेंगे? मैंने तो वृंदावन में भी उसे खूब डांट लगाई थी। अभिनव एक बालकथा वाचक हैं इस बात को लेकर एक यूट्यूबर ने ये तक कह दिया कि अभिनव को कुछ नहीं आता है वो सिर्फ एक रटी रटाई स्क्रिप्ट को पढ़ते हैं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 19:38 IST