अपडेटेड 31 March 2025 at 16:44 IST

Eid Ul Fitr : DM ऑफिस की चौखट पर महिला ने पढ़ी नमाज, 'कट्टर' पैगाम देकर खंभे पर टेका माथा, अब ढूंढ रही पुलिस

यूपी में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने की मनाही है। इस बीच हमीरपुर से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला DM कार्यालय के बाहर नमाज पढ़ती हुई नजर आ रही है।

Follow : Google News Icon  

Hamirpur News : देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन ईद की नमाज के दौरान कई जगह नमाजियों का उपद्रव भी देखने को मिला। ईद के मुबारक मौके पर नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में नमाजियों ने जमकर बवाल काटा। ईद की नमाज के बाद मेरठ में बवाल देखने को मिला और सहारनपुर में फिलीस्तीन के समर्थन में झंडे लहराए गए। हमीरपुर में तो एक मुस्लिम महिला जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही नमाज पढ़ने पहुंच गई।

ईद-उल-फितर की नमाज पर यूपी DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ी गई है। पूरे प्रदेश में अभी भी सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच हमीरपुर से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला DM कार्यालय के बाहर नमाज पढ़ती हुई नजर आ रही है। ये हाल तब है जब यूपी में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने की मनाही है। एंट्री गेट में सुरक्षाकर्मियों के बीच से निकालकर महिला DM कार्यालय पहुंची थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद DM ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

कहां-कहां बवाल?

ईद के दिन नमाज के बाद देश के कई राज्यों में बवाल देखने को मिला। सहारनपुर में सड़क को जाम कर नमाजियों ने फिलीस्तीन के समर्थन में झंडे लहराए गए, मेरठ में जमकर हंगामा किया। राजस्थान के टोंक में नमाजियों ने नारेबाजी कर जुलूस निकालने की कोशिश की। नमाज के बाद नमाजी एक साथ बाहर निकले और जुलूस से सड़क पर जाम लग गया।

  • सहारनपुर, यूपी
  • मेरठ, यूपी
  • मुरादाबाद, यूपी
  • हापुड़, यूपी
  • मुरादाबाद, यूपी
  • टोंक, राजस्थान
  • मुंबई, महाराष्ट्र

हरियाणा के नूंह में झड़प

हरियाणा के नूंह के ईद की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। सुबह 9 बजे तिरवाड़ा गांव में हुई इस झड़प में राशिद और साजिद के गुट पुरानी रंजिश को लेकर भिड़ गए, जिसमें 5 से अधिक लोग घायल हो गए। 
सूचना मिलने के बाद कई थानों की टीम गांव पहुंची और शांति बहाल की। शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस की एक टीम तैनात की गई है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: मेरठ के बाद नूंह में नमाज के बाद भिड़े नमाजी, जमकर चले लाठी-डंडे, 12 घायल; Video Viral
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 16:21 IST