sb.scorecardresearch

Published 22:53 IST, September 1st 2024

गाजियाबाद में कार से कुचलकर एक मजदूर की मौत, कार सवार एक यात्री ने भी अस्पताल में दम तोड़ा

Ghaziabad: गाजियाबाद जिले में दिल्‍ली-मेरठ मार्ग पर एक सड़क हादसे में मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
TV journalist killed in road accident
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

Ghaziabad: गाजियाबाद जिले में दिल्‍ली-मेरठ मार्ग पर एक सड़क हादसे में मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) कट के पास गाजियाबाद से मेरठ जा रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार का नियंत्रण खो गया और चालक ने फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर मेरठ जिले के खरखौदा निवासी वेद प्रकाश (50) को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार तीन लोग मौके से भाग गए, जबकि कार में पीछे बैठा चौथा व्यक्ति जिसकी पहचान सत्य नारायण (42) निवासी कृष्णा कॉलोनी एक्सटेंशन नरेला दिल्ली के रूप में हुई, गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार घायल को संजय नगर जिला संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और पुलिस फरार कार चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ेंः 'संत और योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता...',चंदौली में बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव में बोले CM योगी

Updated 22:53 IST, September 1st 2024