Published 15:54 IST, September 4th 2024
बलिया में युवती से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
Rape | Image:
Shutterstock/ Representative
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जिले के नगरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 वर्षीय युवती पिछली 14 अगस्त को शौच के लिये गयी थी तथा इसी दौरान विजय प्रताप नामक व्यक्ति ने उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Updated 15:54 IST, September 4th 2024