अपडेटेड 15 September 2024 at 14:19 IST

दर्दनाक: शाहजहांपुर में बकरी चराने गए 6 बच्चे नदी में डूबे, 2 की मौत

बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तो उनकी चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे। उन्होंने चार बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
children drowned in river
children drowned in river | Image: Puxabay (Representational Image)

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में एक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कलान अंतर्गत तिलौआ गांव के रहने वाले कुछ बच्चे शनिवार शाम को पास ही में एक नदी के पास बकरियां चरा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान एक बकरी नदी में चली गई और उसे निकालने के लिए कम से कम छह बच्चे नदी में गए।

उन्होंने बताया कि बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तो उनकी चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने चार बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन वंदना (12) और सिलेश (10) की डूबने से मौत हो गई।

राजेश ने बताया कि बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बचाए गए बच्चों में से एक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 September 2024 at 14:19 IST