sb.scorecardresearch

Published 17:09 IST, October 17th 2024

Bahraich Violence: सरफराज एनकाउंटर के बाद हमीद, फहीम समेत 5 अरेस्ट; सभी बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
 5 main accused of Bahraich violence arrested
5 main accused of Bahraich violence arrested | Image: Republic

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बहराइच मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद और उनके दोनों बेटे, सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ नानपारा इलाके में हुई। अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

वृंदा शुक्ला, एसपी बहराइच ने बताया कि थाना हरदी के अंतर्गत जो दुर्दांत घटना हुई थी उसी के अंतर्गत हमारी टीम ग्राउंड पर काम कर रही थी, सभी अभियुक्तों की हमें तलाश थी और आज 5 अभियुक्त पुलिस के कब्जे में आ गए हैं। इनमें से दो आभियुक्त मोहम्मद तालीम और मोहम्मद सरफराज की निशानदेही पर पुलिस मर्डर वैपन रिकवर करने के लिए गई थी। जो कि इन्होंने नेपाल बॉर्डर के पास नानपारा श्रेत्र में छिपा के रखे हुए थे।

पुलिस एनकाउंटर में सरफराज और तालिब को लगी गोली

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि जब पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां मर्डर में इस्तेमाल गन को लोडेड हालत में रखा गया था, और एक अवैध असलहा इनके इन्होंने वहां पर छिपाया था। इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दोनों अभियुक्त सरफराज और तालीम के पैर में गोली लगी है। दोनों का इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा 3 और मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उनके दो बेटे फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के आधार पर जिन अन्य अभियुक्तों की निशानदेही हुई है, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

बहराइच कांड में आरोपी सरफराज के एनकाउंटर से लखनऊ में हलचल

बहराइच हिंसा मामले में रामगोपाल मिश्रा पर कथित रूप से गोली चलाने वाले आरोपी सरफराज खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि आरोपी सरफराज अपने एक साथी के संग में नेपाल भाग रहा था। नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने सरफराज खान का एनकाउंटर कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही राजधानी लखनऊ में हलचल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक यानी डीजीपी प्रशांत कुमार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

क्‍या था पूरा मामला

बीते रविवार को  बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: CM योगी का आदेश- एक भी बचना नहीं चाहिए,48 घंटे में सरफराज का एनकाउंटर

Updated 17:09 IST, October 17th 2024