sb.scorecardresearch

Published 06:58 IST, September 15th 2024

Meerut में भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान, 10 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे 35 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक से ढह गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ इमारत में कई लोग मौजूद थे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
meerut house collapsed
मेरठ में गिरा मकान | Image: X- ANI

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार (14 सितंबर) को एक बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के चलते यहां तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है। 

मेरठ जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और अभी एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। बयान के अनुसार, मृतकों की पहचान साजिद (40), पुत्री सानिया (15), पुत्र साकिब (11), सिमरा (डेढ़ वर्ष), रीजा (सात), नफ्फो (63), फरहाना (20), अलीशा (18), आलिया (छह) और रिम्सा (पांच माह) के रूप में की गई है।

कब-कहां हुआ हादसा? 

जानकारी के अनुसार हादसा मेरठ के थान लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ। यहां शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे 35 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक से ढह गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ इमारत में कई लोग मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई जिसकी जानकारी तत्काल आपात सेवाओं को दी गई। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

बारिश के कारण ढह गया जर्जर मकान

मकान करीब 35 साल पुराना है। जर्जर मकान लगातार हो रही बारिश के कारण ढह गया। तीन मंजिला इमारत गिरने से कई पशु में इसमें दब गए।  

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। शनिवार शाम से शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य रविवार को भी जारी है।

यह भी पढ़ें: 'माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाले क्या जानें मठ?' अखिलेश के बयान पर CM योगी के मंत्री का पलटवार

Updated 12:24 IST, September 15th 2024