अपडेटेड 28 May 2024 at 11:53 IST
सूरजपुर में छत से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ोसियों का बड़ा खुलासा
Surajpur: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के निकट सूरजपुर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कपिल (22) के रूप में हुई है।
- भारत
- 1 min read

Surajpur: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के निकट सूरजपुर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कपिल (22) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर कस्बे का रहने वाला था और फिलहाल सूरजपुर में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि कपिल सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अधिकारी ने बताया कि कपिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि वह मानसिक तनाव में था।
Advertisement
पुलिस को शक है कपिल ने छत से कूद कर आत्महत्या की है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 10:22 IST