Published 12:32 IST, October 17th 2024
Uttar Pradesh: तेंदुए ने किया हमला तो किसान ने डंडे से वार कर उसे मार डाला
जिले के कालागढ़ क्षेत्र में भिक्कावाला गांव में एक बुजुर्ग किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन किसान ने उसके सिर पर डंडे से करारा वार किया जिससे जानवर की मौत हो गयी ।
जिले के कालागढ़ क्षेत्र में भिक्कावाला गांव में एक बुजुर्ग किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन किसान ने उसके सिर पर डंडे से करारा वार किया जिससे जानवर की मौत हो गयी । वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि कालागढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला गांव में बुधवार की शाम किसान तेगवीर सिंह (60 वर्ष) अपने खेत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।
राजौरा ने बताया कि…
तेंदुआ तेगवीर को खींचकर झाड़ियों में ले जाने लगा लेकिन तेगवीर शोर मचाते हुए उसके सिर पर डंडा मारते रहे। डंडे के प्रहार से तेंदुए की मौत हो गई। इस हमले में तेगवीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राजौरा ने बताया कि शोर सुनकर आए गांव वालों ने तेगवीर को काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:32 IST, October 17th 2024