sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:56 IST, February 2nd 2025

Uttar Pradesh: बहराइच में बाघ का शव बरामद, अधिकारी ने दी जानकारी

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में शनिवार को गश्त पर निकले वन विभाग के एक दल ने बाघ का शव बरामद किया। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Zoo Sells Tiger Urine for Arthritis Cure
Uttar Pradesh: बहराइच में बाघ का शव बरामद, अधिकारी ने दी जानकारी | Image: representative

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में शनिवार को गश्त पर निकले वन विभाग के एक दल ने बाघ का शव बरामद किया। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफ़ओ) बी. शिवशंकर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रभाग के सदर बीट में शनिवार सुबह गश्त के दौरान वन विभाग के दल को जंगल में एक बाघ का शव मिला।

उच्चाधिकारियों को सूचना दी

उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके की जांच की गयी। बाघ के शव को कब्जे में लेकर तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघ की उम्र लगभग 12 वर्ष आंकी गयी है। उन्होंने कहा कि बाघ के आंख, नाखून और कैनाइन सुरक्षित हैं, इसलिए स्वाभाविक मृत्यु प्रतीत हो रही है। डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बाघ का विसरा सुरक्षित कर इसे विस्तृत जांच के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Deva Day 2: दूसरे दिन भी शाहिद कपूर को लगा करारा झटका!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 07:56 IST, February 2nd 2025