अपडेटेड 4 November 2024 at 18:24 IST
उत्तर प्रदेश: इटावा में टैंकर ने मारी टक्कर, हादसे में Sub-inspector की मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को टैंकर से कुचलकर एक दरोगा (उपनिरीक्षक) की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को टैंकर से कुचलकर एक दरोगा (उपनिरीक्षक) की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक रहीस पाल (55) सोमवार दोपहर 12 बजे मोटरसाइकिल से गश्त के लिये पुलिस चौकी से निकले थे।
सिंह ने बताया कि पाल जब जवाहर रोड पर स्थिति बस स्टैंड के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकरा कर नीचे गिर गये और पीछे से आ रहे दूध के टैंकर के नीचे दबकर उनकी मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को हटा कर शव को बाहर निकाला।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि मृतक पाल मूल रूप से एटा के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में दरोगा का परिवार गाजियाबाद में रह रहा है और घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 November 2024 at 18:24 IST