अपडेटेड 9 March 2025 at 23:34 IST

उत्तर प्रदेश : अमेठी में धर्मांतरण के मामले में पति-पत्नी समेत छह लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने के मामले में पति-पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Follow : Google News Icon  
religious conversion
धर्म परिवर्तन | Image: rep image/X

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने के मामले में पति-पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना जगदीशपुर थानाक्षेत्र में हुई।

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में एक पुरुष और पांच महिलाओं के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने बताया कि टीम का मुखिया और उसकी पत्नी लखनऊ के मडियाहू थानाक्षेत्र के निवासी है, जबकि चार महिलाएं स्थानीय हैं।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह मामला जगदीशपुर कस्बे के पालपुर इलाके का है, जहां पर एक व्यक्ति के मकान की दूसरी मंजिल पर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर प्रार्थना सभा की जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि लोगों को लालच देने की बात भी सामने आई है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो मौके पर वरिष्ठ अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गये।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी किशोर और उसकी पत्नी रिंकी, जामो की रहने वाली प्रीति और निशा, मुसाफिरखाना की रहने वाली कालपी और कमरौली निवासी पुष्पा को गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के अलावा जिन चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, वे अमेठी जिले की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि मौके से ईसाई धर्म परिवर्तन का सहित्य भी बरामद हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 23:34 IST