अपडेटेड 25 October 2024 at 22:23 IST

उत्तर प्रदेश: अमेठी में जंगली जानवर के हमले में एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी में शुक्रवार को जंगली जानवर के हमले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Dairy Owner, 50, Shot Dead In Enmity In UP's Ghaziabad; Son Injured
व्यक्ति की मौत | Image: Unsplash

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी में शुक्रवार को जंगली जानवर के हमले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयराम प्रजापति (55) भैंस चराने खेत में गये थे। जहां पर प्राथमिक विद्यालय-प्रथम अनुभाग के पीछे स्थित तलिया बाग के पास उन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये ।

जयराम के चिल्लाने के बाद सीवान व आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर जब तक पहुंचते तब तक जंगली जानवर जयराम प्रजापति को लहूलुहान कर भाग निकला था। परिजन घायल अवस्था में जयराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गये जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि हमले की सूचना पर पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे। संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमेठी रणवीर मिश्रा ने बताया कि जांच के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गयी पर जानवर के पैरों के निशान न मिलने से कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 22:23 IST