अपडेटेड 6 February 2025 at 20:51 IST

Uttar Pradesh: आगरा में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, पढ़ें पूरा मामला

जिस व्यक्ति की मौत हुई है उनकी पहचान गढ़ी हिसिया के निवासी केदार सिंह (58) के रूप में हुई है और उन्हें 2023 के धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Follow : Google News Icon  
Man Dies After Slipping Into Well, 2 Others Lose Lives Trying to Save Him
Uttar Pradesh: आगरा में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, पढ़ें पूरा मामला | Image: Pixabay

आगरा जिले के डौकी क्षेत्र में कबीस पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कथित रूप से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उनकी पहचान गढ़ी हिसिया के निवासी केदार सिंह (58) के रूप में हुई है और उन्हें 2023 के धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। केदार सिंह के बेटे देवेंद्र ने यह जानकारी दी। देवेंद्र ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान मेरे पिता की तबीयत खराब हो गई और पुलिस चौकी के अंदर ही उनकी मौत हो गयी ।’’

केदार को मेडिकल कॉलेज भी लेकर गए थे लेकिन..

पुलिस कर्मी केदार को मेडिकल कॉलेज भी लेकर गए थे लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र ने पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार को उनके पिता आटा चक्की चला रहे थे। उसने कहा,‘‘कबीस पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी दोपहर तीन बजे आए, जिसके बाद मेरे पिता अपनी मोटरसाइकिल से पुलिस चौकी गए।’’

फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने पुष्टि की कि केदार सिंह के खिलाफ 2023 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था और उन्हें इस मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। एसीपी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि कैसे केदार की मौत हुई है। उनके अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने से क्या होता है?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 20:51 IST