Published 14:55 IST, September 7th 2024
Uttar Pradesh: ट्रक ने साइकिल सवार 3 छात्राओं को मारी टक्कर, एक की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने साइकिल सवार तीन छात्राओं को टक्कर मार दी जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने साइकिल सवार तीन छात्राओं को टक्कर मार दी जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक छात्रा शैलजा (16), कंचन (17), और आरती शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थीं। जैसे ही छात्राएं प्यारेपुर मोड़ के पास पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि…
पुलिस ने बताया कि टक्कर में शैलजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने रायबरेली- प्रतापगढ़ मार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में स्कूल की छात्राएं भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गईं। इस दौरान काफी देर आवागमन प्रभावित रहा।
बाद में सलोन थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों, छात्राओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:55 IST, September 7th 2024