sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:32 IST, January 9th 2025

Uttar Pradesh: हाथरस भूमि घोटाला, एक कंपनी निदेशक गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कथित हाथरस भूमि घोटाले की जांच के सिलसिले में बुनियादी ढांचे से संबंधित एक कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh
Uttar Pradesh: Hathras land scam, one company director arrested | Image: X

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कथित हाथरस भूमि घोटाले की जांच के सिलसिले में बुनियादी ढांचे से संबंधित एक कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा जोन प्रथम) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ‘हिमालय इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक विवेक कुमार जैन को बुधवार को बीटा-दो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि उसे मेरठ की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जैन जिस कंपनी में निदेशक हैं वह एक मुखौटा कंपनी है। यह घोटाला यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा 2011-12 में अधिग्रहीत की गई करीब 42 हेक्टेयर जमीन से जुड़ा है। इसके संबंध में 2019 में यीडा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सतीश कुमार, ओएसडी बी.पी. सिंह, तहसीलदार सुरेश चंद, तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार चमन सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले में दो तहसीलदार समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र अदालत में दाखिल कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: इन जगहों पर रहने वाले लोग हमेशा रहते हैं कंगाल, जानें

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:32 IST, January 9th 2025