Published 12:58 IST, October 17th 2024
Uttar Pradesh: मथुरा में सड़क हादसे में 2 बच्चियों समेत चार की मौत, पुलिस ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बृहस्पतिवार तड़के एक सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बृहस्पतिवार तड़के एक सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोसी शेरगढ़ रोड पर नगरिया सतबीसा के पास हुई जब मजदूरों को ले जा रहे पिकअप ट्रक के बिजली के खंभे से टकरा जाने से तार टूट गया और इससे बचने के लिए मजदूर वाहन से कूद गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया, ‘‘इस बीच चालक ने वाहन को पीछे मोड़ दिया जिससे सभी लोग वाहन की चपेट में आ गए। चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।’’ मृतकों की पहचान गौरी देवी (35) तथा उसकी बेटी कोमल (दो) और कुंती देवी (28) तथा उसकी बेटी प्रियंका (दो) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले कोसीकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसने बताया कि ये सभी बिहार के रहने वाले थे और ईंट भट्टे पर काम करने के लिए हरियाणा के पलवल जिले के होडल जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:58 IST, October 17th 2024