अपडेटेड 9 May 2023 at 19:28 IST
USA में कैसे पाएं हेल्थ केयर कोर्स में एडमिशन, एजुकेशन लोन के लिए क्या है प्रोसेस? जानिए सबकुछ
America के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ टिप्स, जो आपकी एडमिशन एप्लीकेशन को मजबूत बना देंगी।
- भारत
- 2 min read

USA Admission: विदेश में जाकर पढ़ाई करना कई लोगों का सपना होता है। नए देश में नया कल्चर, नए लोग और नई भाषाओं को सीखने के साथ विदेश में रहने का अनुभव लोगों को रोमांचित करता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि वो संयुक्त राज्य अमेरिका की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें। इसके पीछे वहां मिलने वाला वर्ल्ड वाइड एक्सपीरिएंस सबसे बड़ा कारण है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन सभी टिप्स की, जिनके जरिए आप USA में पढ़ाई के लिए तैयारी कर सकते हैं।
अपने प्रोग्राम के लिए रिसर्च करें
आप जिस स्कूल या कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके लिए सबसे पहले अच्छे से रिसर्च करें। आप श्योर करें कि आपने प्रोग्राम सिलेक्ट करने से पहले अपने इंस्टीट्यूट और लोकेशन के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लिया है। अपने रिसर्च में आप कॉस्ट ऑफ लिविंग के साथ, हाउसिंग, कैंपस फैसिलिटी और एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के बारे में भी जानकारी निकाल लें।
वीजा के लिए अप्लाई करें
Advertisement
USA में अपनी पढ़ाई का सपना पूरा करने के लिए आपको स्टूडेंट वीजा की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में जैसे ही आपको आपके कॉलेज से एक्सेप्टेंस लेटर मिले, सबसे पहले आप स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करें। इसके लिए आपको वैलिड पासपोर्ट, एक्सप्टेंस लेटर, फाइनेंशियल प्रूफ और वीजा एप्लीकेशन फार्म की जरूरत पड़ेगी। इन डॉक्यूमेंट्स के साथ आप स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कल्चरल डिफरेंसेस के लिए खुद को करें तैयार
Advertisement
अमेरिका का कल्चर बहुत ही डाइवर्स है, ऐसे में जरूरी है कि आप देश के रीति-रिवाजों और ट्रडिशंस को समझें। ऐसे में आप अमेरिकी संस्कृति के इतिहास और सामाजिक मानदंडों को पढ़ें और समझें।
अपने रहने की व्यवस्था करें
आपको अमेरिका पहुंचने से पहले अपने कॉलेज के आसपास रहने की व्यवस्था करनी होगी। कई कॉलेज ऐसे हैं जिसमें हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होती है, लेकिन आप ऑफ कैम्पस भी रह सकते हैं। इसके लिए आप अपार्टमेंट या होमस्टे को प्राथमिकता दे सकते हैं।
अपना बजट बनाएं
अमेरिका में रहना बहुत महंगा हो सकता है, ऐसे में जरूरी है आप अपने खर्चों का बजट बना लें। अपने खर्चों में आप ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, ट्रांसपोर्टेशन, फूड और एंटरटेनमेंट कॉस्ट को जोड़ लें। इससे आप खर्च कम करना और आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
अपने घर और दोस्तों से कनेक्टेड रहें
विदेश में रहना और पढ़ाई करना एक चैलेंजिंग एक्सपीरिएंस हो सकता है। ऐसे में विदेश की चकाचौंध के बीच कई बार अपने लोग बहुत पीछे रह सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने परिवार और दोस्तों से कनेक्टेड रहें। इसके लिए आप वीडियो कॉल, सोशल मीडिया और ई-मेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी रहें सक्रिय
विदेश में जाने के बाद हो सकता है कि आप एकदम अकेला महसूस करें। ऐसे में जरूरी है कि आप नए दोस्त बनाएं। इसके लिए कॉलेज में होने वाली एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज आपकी मदद कर सकती हैं। एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से आप नए स्किल सीख सकते हैं, नए दोस्त बना सकते हैं और कल्चर को करीब से जान सकते हैं। इसके साथ ही आप क्लब में शामिल होने के साथ, स्पोर्ट्स टीम या अपनी कम्युनिटी में वॉलंटियर कर सकते हैं।
संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ना एक रोमांचक और रिवार्डिंग एक्सपीरिएंस हो सकता है। उचित तैयारी और पॉजिटिव विजन के साथ, आप USA में अपने समय का अधिकतम उपयोग कर सकते हैं और अपने एकेडेमिक और पर्सनल गोल को हासिल कर सकते हैं।
यह भी बता दें कि इसे पढ़ने वाले छात्रों और अभिभावकों को विशेष रूप से यूएसए में हेल्थकेयर पाठ्यक्रमों के बारे में उचित जानकारी मिले, और इसके लिए अपनी सहायता के लिए प्रोडिजी फाइनेंस के विशेषज्ञों को लाए।
हम चाहते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने वालों को स्पेशली USA में हेल्थकेयर कोर्स के बारे में जरूरी जानकारी मिले। इसके लिए हमने प्रॉडिजी फाइनेंस (Prodigy Finance) की टीम की हेल्प के साथ इसे तैयार किया है।
हेल्थकेयर में USA में मास्टर डिग्री के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:
अपने स्पेशलाइजेशन का एरिया सलेक्ट करें
USA में हेल्थकेयर कोर्स का एक वाइड रेंज है, जिसमें आप स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। हेल्थकेयर में नर्सिंग, पब्लिक हेल्थ, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स और कई अधिक। कोर्स के लिए अप्लाई करने से पहले, आपको रिसर्च कर लेना चाहिए कि आप किस फील्ड में अपनी मास्टर डिग्री करना चाहते हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करें
हेल्थकेयर सेक्टर में मास्टर डिग्री पूरा करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की ओर से मांगे गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। इसमें सबसे पहले आपके पास एक मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए, एक मिनिमम GPA रिक्वायरमेंट और स्टैंडराइज टेस्ट GRE या GMAT का स्कोर देना होगा।
रिसर्च के बाद यूनिवर्सिटी शॉर्टलिस्ट करें
एक बार आपने अपने स्पेशलाइजेशन को शॉर्टलिस्ट कर लिया, तो आप अपनी यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च शुरू करें। अपनी यूनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आप कोर्स करिकुलम, फैकल्टी, रिसर्च अपॉर्च्युनिटी, लोकेशन और फंडिग ऑप्शन को ध्यान में रखें।
अपनी एप्लीकेशन तैयार करें
USA में हेल्थकेयर सेक्टर में मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन के लिए आपके पास एक मजबूत एप्लीकेशन होनी चाहिए। आपके एप्लीकेशन में आपकी एजुकेशनल ट्रांसक्रिप्ट के साथ, टेस्ट स्कोर, पर्सनल स्टेटमेंट, रिकमेंडेशन लेटर और रेज्यूमे होना चाहिए।
यूनिवर्सिटी में एप्लाई करें
अपना एप्लीकेशन लेटर तैयार करने के बाद, आप अपनी शॉर्टलिस्ट की गई यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर सकते हैं। आप एप्लीकेशन प्रोसेस को डेडलाइन से पहले पूरा कर लें, ताकि आपका फॉर्म समय से रिव्यू किया जा सके।
पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू दें
कुछ यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपका इंटरव्यू शेड्यूल कर सकते हैं। यही मौका है कि आप अपना स्किल, नॉलेज और प्रोग्राम में अपना इंट्रेस्ट दिखा सकते हैं और यूनिवर्सिटी में अपनी सीट पक्की कर सकते हैं।
फंडिंग प्रोसेस को पूरा कर लें
अमेरिका में हेल्थकेयर कोर्स महंगा हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप पढ़ाई के दौरान आने वाले खर्चों को लेकर अपनी फंडिंग को सिक्योर कर लें। फंडिंग के लिए आप स्कॉलरशिप, ग्रांट्स, फेलोशिप और स्टूडेंट लोन का सहारा ले सकते हैं। एप्लीकेशन शुरू करने के साथ अपनी फंडिंग के लिए भी रिसर्च कर लें।
अमेरिका में हेल्थकेयर कोर्स में मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन एक कंपटीटिव प्रोसेस हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को पूरा करें, ताकि एडमिशन के लिए आपके चांस बाकी लोगों के मुकाबले ज्यादा मजबूत हो जाएं।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 9 May 2023 at 19:17 IST