अपडेटेड 1 March 2025 at 00:06 IST
अमेरिकी दूतावास ने वीजा धोखाधड़ी मामले में फर्जी दस्तावेजों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक और वित्तीय दस्तावेज जमा करने के संबंध में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।
- भारत
- 1 min read

अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक और वित्तीय दस्तावेज जमा करने के संबंध में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यहां स्थित अमेरिकी दूतावास में विदेशी (नागरिक) आपराधिक जांच कार्यालय द्वारा हाल में चाणक्यपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों की पहचान मंदीप सिंह और जरनैल सिंह के रूप में हुई है।
अमेरिकी दूतावास ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों और झूठे दावों एवं गलत बयानों के आधार पर वीजा प्राप्त करने के लिए अमेरिकी दूतावास और अमेरिका सरकार को धोखा देने की साजिश रची।
Advertisement
प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘अमेरिकी दूतावास दिल्ली पुलिस और भारत सरकार से इस जांच को यथासंभव शीघ्रता से करने के लिए सहयोग का अनुरोध करता है। धोखाधड़ी से अमेरिकी यात्रा दस्तावेज हासिल करने के प्रयास से जुड़े मामले एक गंभीर सुरक्षा मामला है जो अमेरिका और भारत, दोनों को प्रभावित करता है।’’
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 00:06 IST