अपडेटेड 23 October 2021 at 00:37 IST
UPSC CDS 2 Admit Card 2021 जारी, जानें डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करने का तरीका और परीक्षा का पैटर्न
UPSC CDS 2 Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग संयुक्त रक्षा सेवा 2 एडमिट कार्ड 2021 शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया गया है।
- भारत
- 2 min read

UPSC CDS 2 Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग संयुक्त रक्षा सेवा 2 (Union Public Service Commission Combined Defence Services) (UPSC CDS) एडमिट कार्ड 2021 आज यानि 22 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों UPSC CDS 2 परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है वह अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जा सकते हैं। UPSC CDS 2 की परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को ऑफलाइन यानि पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा संचालन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में लेकर जाना होगा। बता दें, इस साल कोविड-19 (COVID-19) के सभी निर्देशों के पालन करते हुए सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सीडीसी 2 एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। (यहां क्लिक करें) (UPSC CDC 2 Admit Card 2021)।
UPSC CDS 2 Admit Card 2021: यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड करें कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आप यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- अब वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध 'समाचार और घटना (News & Event)' सेक्शन पर जाएं
- अब आप "रजिस्ट्रेशन आईडी द्वारा (By Registration ID) " और "रोल नंबर द्वारा (By Roll Number)" के बीच ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- अब उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
UPSC CDS 2 Admit Card 2021: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा पैटर्न और सेलेक्शन प्रक्रिया
- यह परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी जो 300 अंकों की होगी
- इस साल अस सेलेक्शन प्रोसेस से कुल 339 पदों को भरा जाएगा
- लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को एक फिजिकल टेस्ट दोना होगा। इस राउंड को क्वालीफाई करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पोस्टिंग प्रक्रिया होगी
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 October 2021 at 00:37 IST