अपडेटेड 3 July 2024 at 18:44 IST
Maharashtra: महाराष्ट्र के कॉलेज में ड्रेस कोड पर बवाल, शिवसेना विधायक ने की ये मांग
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने छात्रों को ‘‘जींस और टी-शर्ट’’ पहनने से रोकने के लिए मुंबई के एक कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- भारत
- 2 min read

Maharashtra News: शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने छात्रों को ‘‘जींस और टी-शर्ट’’ पहनने से रोकने के लिए मुंबई के एक कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने की बुधवार को मांग की।
चेम्बूर ट्रॉम्बे एजुकेशन सोसाइटी के एन. जी. आचार्य एंड डी के मराठे कॉलेज ने 27 जून को एक नोटिस जारी कर छात्रों के फटी हुई जींस, टी-शर्ट, ‘गरिमाहीन’ कपड़े तथा जर्सी या कोई ऐसी पोशाक पहनने पर रोक लगा दी, जो ‘‘धर्म को प्रकट करती हो या सांस्कृतिक असमानता दर्शाती हो।’’
इसमें कहा गया है कि छात्रों को कॉलेज परिसर में शालीन कपड़े पहनने चाहिए। सरनाईक ने विधानसभा में कहा कि कॉलेज द्वारा जारी नोटिस एक ‘‘तालिबानी फतवा’’ है। उन्होंने कहा कि 70-80 फीसदी से अधिक छात्र जींस और जैकेट पहनते हैं।
शिवसेना विधायक ने पूछा, ‘‘क्या आप तैराकी प्रतिस्पर्धा के लिए ‘स्विमिंग सूट’ और खेल प्रतियोगिताओं के लिए टी-शर्ट, छोटे कपड़ों (शॉर्ट्स) पर प्रतिबंध लगाएंगे।’’ सरनाईक ने कहा कि शिक्षा मंत्री को तालिबानी फतवे के लिए कॉलेज प्राधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
Advertisement
पिछले महीने इसी कॉलेज के छात्रों ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर कॉलेज के उस निर्देश को चुनौती दी थी कि जिसमें हिजाब, नकाब, बुर्का, स्टोल, टोपी और किसी भी तरह के बैज पर प्रतिबंध लगाने वाले ‘ड्रेस कोड’ को लागू किया गया था।
अदालत ने 26 जून को याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ‘ड्रेस कोड’ का उद्देश्य अनुशासन बनाए रखना है, जो शैक्षणिक संस्थान की ‘‘स्थापना और प्रशासन’’ के लिए कॉलेज के मौलिक अधिकार का हिस्सा है। इसके बाद कॉलेज ने दूसरा नोटिस जारी किया, जिसमें उसने छात्रों के जींस तथा टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 18:44 IST