अपडेटेड 7 August 2021 at 15:15 IST
UPPSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 3000 से अधिक पदों के लिए निकली वैकेंसी
UPPSC के तहत राज्य में 3000 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें स्टाफ नर्स पर भर्ती निकली गई है।
- भारत
- 2 min read

UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन लेना 16 जुलाई, 2021 से ही शुरू कर दिया था, जिसकी आखिरी तारीख नजदीक है। उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी ने इस वैकेंसी के माध्यम से स्टाफ नर्स के 3000 से अधिक पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है।
UPPSC ने इसके लिए पुरुष और महिला दोनों से आवेदन मांगे हैं। आवेदकों के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2021 है।
यूपीपीएससी ने बताया है कि ऑनलाइन टेस्ट के जरिए इन पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। UPPSC ने बताया है कि इन पदों पर आवेदन की तारीख बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक वेबसाइट से हटा दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार को बिना देर किए UPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर देना चाहिए।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया ?
- इसके लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन करना है।
- होम पेज पर जाकर बाएं ओर दिए “स्टाफ नर्स परीक्षा” की लिंक पर क्लिक करना है।
- जरुरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद नंबर और डेट ऑफ बर्थ देकर एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।
किन पदों पर होगी भर्ती
इस वैकेंसी में कुल 3012 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 341 सीटें और महिला उम्मीदवारों के लिए 2671 सीटें हैं।
Advertisement
कितनी है एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी (Staff Nurse Recruitment 2021) के तहत जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 125 रुपए, एससी-एसटी के लिए 65 रुपए और दिव्यांगों के लिए 25 रुपए तय की गई है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस को ई-चालान के जरिए भी जमा कर सकते हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें - भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच सुरक्षा सम्मेलन सम्पन्न, आतंकवाद से लड़ाई और समुद्री सुरक्षा सहयोग पर बनी सहमति
Published By : Manish Bharti
पब्लिश्ड 7 August 2021 at 15:01 IST