अपडेटेड 6 August 2025 at 23:29 IST
UP Rain Alert: यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में घनघोर बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट भी जारी; देखें पूरी रिपोर्ट
यूपी में 7 अगस्त को मॉनसून अपना भीषण रूप दिखाएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- भारत
- 2 min read

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून अभी जारी है और मौसम विभाग ने 7 अगस्त के लिए यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल, प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत 6 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कुछ जिलों के नाम बताए जा रहे हैं जहां जमकर बारिश होने वाली है, वहीं कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें शामिल है बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके। साथ ही येलो अलर्ट के लिए भी बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके नाम सामने आए हैं।
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में आकस्मिक बाढ़ का हल्का से मध्यम जोखिम बताया है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने जनता से सावधानियां बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश के दौरान यात्रा करने से बचें, निचले इलाकों में जाने से बचें, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें और आपदा प्रबंधन की सलाह का पालन करें।
मूसलाधार बारिश होने के अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लोगों को सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन की सलाह का पालन करने की आवश्यकता है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रयागराज, कानपुर में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारिश होने की संभावना जताई है जबकि पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्ज़ापुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में 11 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 23:29 IST