अपडेटेड 20 March 2024 at 12:14 IST

बदायूं बच्चों की हत्या के मामले में FIR दर्ज, मुठभेड़ में मारा गया आरोपी साजिद; दूसरा अबतक फरार

यूपी के बदायूं में दो बच्चों की नृशंस हत्या करने के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। मामले में एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया और दूसरा अबतक फरार चल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Badaun double murder
बदायूं डबल मर्डर | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की नृशंस हत्या से इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। यूपी पुलिस के साथ एनकाउंटर में अबतक साजिद नाम के आरोपी की मौत हो गई है, जबकि दूसरा अबतक फरार चल रहा है।

बच्चों के पिता की ओर से ये एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में साजिद और जावेद का नाम शामिल है। साजिद देर रात एनकाउंटर में मारा गया। वहीं उसका सगा भाई जावेद अबतक फरार है। वहीं बच्चों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। जिस दरिंदगी के साथ दोनों बच्चों की हत्या की गई है, उससे पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।

बच्चों का शव लाया गया घर

बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी को घर लाया गया है। लोगों की भीड़ होने की वजह से इलाके को पहले से ही पुलिस ने घेर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई है। किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। घटनास्थल पर स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।

तीसरे बेटे पर भी हुआ हमला

दोनों बच्चों के भाई पीयूष के ऊपर भी हमला किया गया। पीयूष ने बताया कि साजिद ने उसके ऊपर भी हमला किया लेकिन उसकी किस्मत अच्छी की कि वो बच गया। हालांकि इस घटना के बाद से वो बहुत सहमा हुआ है।  

Advertisement

मौत से एक दिन पहले टीचर ने हाथ पकड़कर दिलाई थी परीक्षा

बता दें, बच्चों के शव के घर पहुंचते ही उनके स्कूल टीचर भी एक आखिरी बार उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं। बच्चों की मौत की खबर सुनक सभी शिक्षक स्तब्ध हैं। उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक टीचर ने बताया कि बच्चे कल स्कूल गए थे। उनकी परीक्षाएं थी, जिन टीचरों ने कल हाथ पकड़ कर परीक्षा दिलाई जब उनकी मौत की खबर सुनी तो यहां पहुंचीं। टीचरें रो रही हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव और तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 09:37 IST