अपडेटेड 13 January 2025 at 23:05 IST
UP: लखीमपुर-खीरी में गन्ने से लदा ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के टेंगनहा गांव में सोमवार शाम सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर गन्ने से लदा एक ट्रक पलट गया।
- भारत
- 1 min read

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के टेंगनहा गांव में सोमवार शाम सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर गन्ने से लदा एक ट्रक पलट गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब आयशा (सात), रुहान (चार), महनूर (चार) और फरहीन (11) सड़क किनारे खेल रहे थे।
उन्होंने बताया कि देवीपुरवा गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लादकर स्थानीय चीनी मिल की ओर जा रहा ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया, जहां बच्चे खेल रहे थे।
शर्मा के अनुसार, गन्ने के गट्ठर बच्चों पर गिर गए और वे उसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि धौरहरा पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां आयशा, रुहान और महनूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि फरहीन का उपचार जारी है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 January 2025 at 23:05 IST