अपडेटेड 9 April 2024 at 16:21 IST

UP News: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी एक बस के सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर पलट जाने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
accident
प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी | Image: social media

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक बस के सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर पलट जाने से एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने मंगलवार को बताया कि उन्नाव जिले से आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए विंध्याचल जा रही थी।उनहोंने बताया कि आठ/नौ अप्रैल की दरमियानी रात हथिगवां क्षेत्र में फूलमति बिसहिया नहर के पास लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर उनकी बस एक ट्रक से टकरा कर पलट गयी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों नें संध्या (12), कृष्ण कुमार (50) और बासु (35) को मृत घोषित कर दिया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। राय ने बताया कि हादसे में घायल 10 अन्य लोगों का उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: मुंडका इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 16:21 IST