अपडेटेड 14 August 2025 at 11:34 IST
'5KM दौड़ाकर मारी थी गोली...', राजू पाल की पत्नी सपा MLA पूजा पाल ने खुलकर की CM योगी की तारीफ, कहा- अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया
राजू पाल की पत्नी सपा MLA पूजा पाल ने CM योगी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने जिस बर्बरता के साथ राजू पाल की हत्या की गई थी, उसके बाद सीएम योगी की कार्रवाई की सराहना की।
- भारत
- 3 min read

राजू पाल की पत्नी और समाजवादी पार्टी से विधायक पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में खुलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ की। जिस बर्बरता के साथ राजू पाल की हत्या की गई थी, उसके बाद सीएम योगी की तरफ से दोषियों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की गई, उसकी सपा विधायक ने सराहना की और धन्यवाद किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विज़न डॉक्यूमेंट 2047' पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करती समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा, "मैंने अपना पति खोया है, सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया। मुख्यमंत्री ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों मिट्टी मिलाया है।"
'मेरे पति के हत्यारे को CM ने मिट्टी में मिलाया'
उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है... 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया'...मैं उनके इस ज़ीरो टॉलरेंस का समर्थन करती हूं। मैंने तब आवाज़ उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता... जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।
अतीक अहमद भी था आरोपी
विधायक राजू पाल हत्याकांड में माफिया से नेता बना अतीक अहमद भी आरोपी था। अतीक और उसके भाई अशरफ की पिछले साल 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल हत्याकाडं में कोर्ट ने 7 लोगों को दोषी ठहराया था। अतीक अहमद, उसका भाई और मुख्य आरोपी खालिद अजीम उर्फ अशरफ और गुलबुल उर्फ रफीक भी इस मामले में आरोपी थे। उनके खिलाफ सुनवाई मौत के बाद बंद कर दी गई थी।
Advertisement
2005 में हुई थी राजूपाल की हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बहुजन समाज पार्टी नेता राजू पाल की अतीक अहमद के भाई अशरफ के साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी। जिसके चलते 25 जनवरी, 2005 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल ने नवंबर, 2004 में प्रयागराज पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक के छोटे भाई मोहम्मद अशरफ को हराकर जीत हासिल की थी। बसपा नेता राजू पाल 2002 में इस सीट पर अतीक अहमद से चुनाव हार गया था, लेकिन जब अतीक ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद यह विधानसभा सीट खाली की तो पाल ने उपचुनाव में अशरफ को हरा दिया।
इसे भी पढ़ें: 'भारतीय इतिहास में 14 अगस्त मात्र एक तारीख नहीं, एक त्रासदी है', CM योगी का विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संदेश
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 09:16 IST