sb.scorecardresearch

Published 16:09 IST, November 28th 2024

'पावर एंजॉय कर रही यूपी पुलिस,संवेदनशील होने की जरूरत',सुप्रीम कोर्ट की UP पुलिस पर तंज के साथ नसीहत

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूपी पुलिस पॉवर एंजॉय कर रही है। राज्य की पुलिस को संवेदनशील होने की जरूरत है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Supreme Court
Supreme Court of India | Image: PTI

अखिलेश राय

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूपी पुलिस पॉवर एंजॉय कर रही है। राज्य की पुलिस को संवेदनशील होने की जरूरत है। गैंगस्टर अनुराग दुबे की गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी (एंटीसिपेटरी बेल) पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने ये टिप्पणी की।

कोर्ट ने कहा कि अनुराग दुबे के खिलाफ पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं और वो इसलिए जांच के लिए पुलिस के सामने पेश होने से बच रहा है क्योंकि उसे डर है कि पुलिस उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर देगी।

अग्रिम जमानत पर सुनवाई होने तक अनुराग दुबे की गिरफ्तारी नहीं- सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने यूपी पुलिस के लिए पेश हो रहे वकील से पूछा कि आप कितने मामले दर्ज करेंगे? आप अपने डीजीपी को बताएं कि हम कड़ा आदेश पारित कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग दुबे को फौरी तौर पर राहत देते हुए यूपी पुलिस को आदेश दिया है कि अग्रिम जमानत पर सुनवाई होने तक अनुराग दुबे की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए।

बगैर इजाजत गिरफ्तारी तो आधिकारी पर होगी कार्रवाई - सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग दुबे को गिरफ्तारी से राहत देते हुए हुए यूपी पुलिस को निर्देश दिया कि अगर पुलिस को लगता है कि किसी खास मामले में गिरफ्तारी जरूरी है तो इसके लिए कोर्ट की इजाजत लेनी होगी और कारण बताना होगा। कोर्ट ने यूपी पुलिस के वकील से ये भी कहा कि अगर पुलिस अनुराग दुबे को कोर्ट की इजाजत के बगैर गिरफ्तार करती है तो संबंधित आधिकारी के खिलाफ कोर्ट कार्रवाई करेगा।

इसे भी पढ़ें: 'मुगल आक्रांतों ने मंदिर पर मस्जिद बनाए अगर नेहरू..', बोले गिरिराज

Updated 16:09 IST, November 28th 2024