Published 20:22 IST, October 12th 2024
UP News: ललितपुर में चलती ट्रेन की खिड़की से गिरी आठ साल की बच्ची, हालत गंभीर
UP News: ललितपुर में बिरारी रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार की आधी रात चलती ट्रेन की खिड़की से 8 साल की बच्ची गिर गई, जिसे ढूंढ कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
UP News: उत्तर प्रदेश में ललितपुर-टीकमगढ़ रेल मार्ग में बिरारी रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार की आधी रात चलती ट्रेन की खिड़की से एक आठ साल की बच्ची गिर गई, जिसे अधिकारियों ने ढूंढ कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। राजकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक नवीन कुमार ने शनिवार को बताया कि मथुरा जिले के वृंदावन में रह रहे अरविन्द तिवारी शुक्रवार की रात अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस की बोगी संख्या एस-3 में सवार होकर मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से वृंदावन लौट रहे थे, तभी आधी रात में ललितपुर-बिरारी रेलवे स्टेशन के बीच उनकी आठ साल की बेटी गौरी अचानक आपात कालीन खिड़की से नीचे गिर गयी।
उन्होंने बताया कि अरविन्द तिवारी ने जंजीर खींच कर ट्रेन रोकी, लेकिन ट्रेन घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर रुकी। इसके बाद सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ और ललितपुर कोतवाली पुलिस ने प्रयासकर रात में ही बच्ची की खोज कर उसे घायलावस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, झांसी में भर्ती कराया है।
कुमार ने चिकित्सक के हवाले से बताया कि बच्ची की हालत में सुधार है और वह खतरे से बाहर है।
Updated 20:22 IST, October 12th 2024