sb.scorecardresearch

Published 12:19 IST, October 12th 2024

UP News: नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा

यूपी के महारागंज जिले की एक अदालत ने 2023 में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

Follow: Google News Icon
  • share
up man accused of raping minor girl sentenced to 10 years rigorous imprisonment
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की एक अदालत ने 2023 में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

सहायक लोक अभियोजक विजय नारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र में लड़की से बलात्कार के लिए अमीन अली को दोषी ठहराया।

न्यायाधीश ने दोषी पर 8,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, घटना 18 अगस्त, 2023 को हुई थी। पीड़िता की मां की पुलिस शिकायत के आधार पर अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ समय से नाबालिगों के साथ रेप के काफी मामले देखने को मिले हैं। वहीं पुलिस ने इन सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश कर रही है। 

ये भी पढ़ें- दुर्घटनाग्रस्त एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री विशेष ट्रेन से दरभंगा रवाना, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

Updated 12:19 IST, October 12th 2024