Published 19:59 IST, October 1st 2024
UP: फ्लिपकार्ट से मंगवाए 2 Phone, 90 हजार के लिए डोल गया इमान, डिलीवरी बॉय की गला घोंटकर कर दी हत्या
लखनऊ में मोबाइल के लालच में 30 साल के डिलीवरी एजेंट भरत कुमार की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां मोबाइल के लालच में 30 साल के डिलीवरी एजेंट भरत कुमार की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
डिलिवरी कंपनी की ओर से पुलिस को डिलीवरी एजेंट भरत कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने कंपनी के की ओर से दिए गए डिटेल के आधार तफ्तीश शरू की, जिसमें आकाश शर्मा को हिरासत में लिया गया है। इसने मोबाइल कैश ऑन डिलीवरी में 2 मोबाइल मंगाए थे, दोनों मोबाइल की कुल कीम 90 हजार थी।
मोबाइल के लालच में डिलीवरी एजेंट की हत्या
डिलीवरी एजेंट भरत कुमार जब दोनों मंहगे स्मार्टफोन डिलीवर करने के लिए गया तो दोनों आरोपियों के मन मे लालच आया गया कि क्यों न बिना पैसे दिए मोबाइल ले लिया जाए और अन्य सामान जब्त कर लें। दोनों आरोपियों ने बड़ी चालाकी से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय भरत कुमार को घर के अंदर बुलाया और लैपटॉप चार्जर से डिलीवरी बॉय का गला घोंटकर मार दिया और फिर उसकी बॉडी को उसी के बैग में भरकर नहर में फेंक दिया।
डिलीवरी एजेंट की हत्या शव नदी में फेंका
आरोपी गजानन और उसके साथी आकाश ने फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय हत्या कर दी थी दोनों ने उसके शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया। पुलिस हिरासत में आकाश शर्मा ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है साथ ही डिलीवरी बॉय से मंगवाया दोनों मोबाइल बरामद कर लिया है। इसके अलावा डिलीवरी बॉय का अन्य सामान भी बरामद किया है।
डिलीवरी एजेंट का शव ढूंढने में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा लाश को ढूंढने के प्रयास किया जा रहा है। SDRF टीम लगी है,अन्य जिलों में टीमें काम कर रही है। पुलिस ने डिलीवरी बॉय का हेलमेट और कुछ अन्य सामान बरामद किया है।
Updated 19:59 IST, October 1st 2024