अपडेटेड 1 June 2021 at 22:38 IST

CBSE Class 12 Exams Cancelled: UP बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा के फैसले की समीक्षा करेगी यूपी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने के निर्णय की घोषणा के बाद, यूपी के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा के निर्णय की भी समीक्षा करेगी। यूपी बोर्ड ने शनिवार को COVID-19 महामारी के मद्देनजर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया और यदि संभव हो तो जुलाई के दूसरे सप्ताह में कक्षा 12 के लिए प्रत्येक विषय की 90 मिनट की परीक्षा लेने का प्रस्ताव रखा। 

बता दें, पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि छात्रों को परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए। सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।'

इधऱ इस फैसले पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने कहा "दिल्ली विश्वविद्यालय देश में COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का पूरी तरह से समर्थन करता है। दिल्ली विश्वविद्यालय को भी लगता है कि हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। दिल्ली विश्वविद्यालय, परिणाम की घोषणा के संबंध में सीबीएसई द्वारा लिए गए निर्णय के लिए तत्पर है।

वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी 12 वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसला का स्वागत किया। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा मुझे खुशी है कि 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। हम सभी अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के CBSE Board Class 12 Exams को रद्द करने के फैसले पर क्या बोले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ? 

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 1 June 2021 at 22:29 IST