अपडेटेड 29 March 2024 at 21:46 IST
मुख्तार अंसारी कल सुबह 10 बजे गाजीपुर में होगा सुपुर्द ए खाक
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार रात को निधन हो गया। शनिवार को गाजीपुर में उसे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
- भारत
- 9 min read

29 March 2024 at 20:20 IST
कांग्रेस टैक्स का भुगतान नहीं कर रही... मतलब वे गरीबों और वंचितों के कल्याण कार्यों के खिलाफ हैं- हिमंता
Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कोई व्यक्ति सरकार को कर देने से इनकार कर रहा है, वह गरीबों को लाभ देने से इनकार कर रहा है... टैक्स का पैसा सार्वजनिक कल्याण के लिए जाता है। यदि कांग्रेस टैक्स का भुगतान नहीं कर रही है, तो इसका मतलब है कि वे गरीबों और वंचितों के कल्याण कार्यों के खिलाफ हैं।"
29 March 2024 at 19:12 IST
गाजीपुर में दफनाया जाएगा मुख्तार
Mukhtar Ansari Update: मुख्तार अंसारी की कर्मभूमि गाजीपुर रही। यहीं पर उसे दफनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुख्तार को उसके घर से 400 मीटर दूर काली बाग कब्रिस्तान में कल सुबह सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। गाजीपुर मोहम्मादाबाद शहर की दुकानें और कॉम्प्लेक्स बंद रहे। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है।
Advertisement
29 March 2024 at 19:00 IST
जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में हिमस्खलन, कई टूरिस्ट फंसे
Jammu Kashmir Avlanche News: सोनमर्ग के हंग के पास हिमस्खलन होने से कई पर्यटक फंसे।
29 March 2024 at 15:28 IST
पोस्टमार्टम पर DM को फैसला करना है- उमर अंसारी
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बताया, "हमने लिखित में दिया है कि दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करवाया जाए। हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली और शासन-प्रशासन पर विश्वास नहीं है... पंचनामे की सारी चीजें हो गई हैं। DM को फैसला करना है..."
Advertisement
29 March 2024 at 13:24 IST
उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखी चिट्ठी
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।
29 March 2024 at 12:54 IST
CPI(M) नेता बृंदा करात ने मुख्तार अंसारी की मौत पर उठाया सवाल
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, "उनकी(मुख्तार अंसारी) मौत हिरासत में हुई है और मौत होने से पहले उन्होंने कई बार बताया कि उन्हें धीमे-धीमे जहर दिया जा रहा है... निश्चित तौर पर ये बहुत संदिग्ध परिस्थिति है जिसमें उनकी मृत्यु हुई... कोई अगर डॉन है और उसके खिलाफ बहुत सारे मामले दर्ज हैं तो न्याय की प्रक्रिया के अनुसार सजा मिलनी चाहिए... बार-बार बीमार हो रहे थे, बार-बार कह रहे थे कि धीमा जहर दिया जा रहा है लेकिन इसमें कोई जांच नहीं की गई..."
29 March 2024 at 12:50 IST
मुख्तार अंसारी एक आपराधिक प्रवृत्ति के नेता थे-केसी त्यागी
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "मुख्तार अंसारी एक आपराधिक प्रवृत्ति के नेता थे। दुर्भाग्य से वे लोकसभा और विधानसभा के भी सदस्य रह चुके थे। उनकी मृत्यु ने पूर्वांचल की राजनीति में काफी उथल-पुथल की है... सपा को इसे अपनी पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए नहीं तो चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होगा।"
29 March 2024 at 11:38 IST
मुख्तार अंसारी की मौत की जांच होनी चाहिए-अखिलेश प्रसाद सिंह
मुख्तार अंसारी की मौत पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, ".जिस तरह से उनकी मृत्यु हुई है वो शक के घेरे में है और उसकी जांच होनी चाहिए।
29 March 2024 at 11:36 IST
UP में मौत और हत्या का फर्क मिट गया है- मनोज कुमार झा
मुख्तार अंसारी की मौत पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "उत्तर प्रदेश एक अलग तरह का प्रदेश बन गया है। मौत और हत्या का फर्क मिट गया है। मौत और हत्या का फर्क जब मिट जाए तो अराजकता होती है।
29 March 2024 at 10:49 IST
नागरिकों के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व-अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा: "हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।
29 March 2024 at 10:46 IST
किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए-संजय निषाद
मुख्तार अंसारी की मौत पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, "लोग जो संदिग्ध मौत की बात कहते हैं, वो जांच का विषय है। जांच में सत्यता के आधार पर बयान करना चाहिए। आज के दिन विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए। फॉरेंसिक रिपोर्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है...किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।"
29 March 2024 at 10:42 IST
प्रशासन ही बता पाएगा कि शव कहां ले जाना है-एम्बुलेंस ड्राइवर
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का शव ले जा रहे एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज ने बताया, "... प्रशासन मुझे रूट बताएगा और वे ही काफिले का नेतृत्व करेंगे... मैं मुख्तार अंसारी का शव ले जा रहा हूं... प्रशासन ही बता पाएगा कि शव कहां ले जाना है।''
29 March 2024 at 09:08 IST
मुख्तार अंसारी के भाई सिबकतुल्लाह अंसारी का बड़ा आरोप
मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी... 18 मार्च से ही उनकी(मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था... कोई इलाज नहीं दिया गया... "
29 March 2024 at 09:06 IST
मुख्तार अंसारी की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने क्या कहा?
मुख्तार अंसारी की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ''मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक..."
29 March 2024 at 09:04 IST
अब्बास अंसारी को जेल अधीक्षक ने दी पिता की मौत की जानकारी
उत्तर प्रदेश के कासगंज जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को उनके पिता के निधन की जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने उन्हें इसकी जानकारी दी।
29 March 2024 at 08:00 IST
बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी
मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया। इसके बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अस्पताल के बाहर PAC जवानों की तैनाती की गई है। यूपी के बांदा और मऊ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लखनऊ, मऊ और गाजीपुर में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
29 March 2024 at 07:58 IST
2 डॉक्टरों का पैनल करेगा मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम
मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।
29 March 2024 at 07:57 IST
मुख्तार अंसारी आज होगा सुपुर्द ए खाक
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार रात को निधन हो गया। मुख्तार अंसारी को शुक्रवार को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। गाजीपुर काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। इससे पहले उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौपा जाएगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 March 2024 at 07:50 IST