Published 00:11 IST, September 17th 2024
उप्र : बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा व घाघरा समेत कई नदियां उफान पर हैं।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा व घाघरा समेत कई नदियां उफान पर हैं तथा पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षाजनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान इटावा, श्रावस्ती, सोनभद्र और फतेहपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली।
रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी कचला ब्रिज (बदायूं), गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि शारदा नदी पलियाकलां व शारदा नगर (लखीमपुर खीरी) और घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), बलिया व अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
Updated 00:11 IST, September 17th 2024