अपडेटेड 17 January 2025 at 17:59 IST

UP: बलिया में 40 लाख रुपये की हेरोइन के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बिहार निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 40 लाख रुपये मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

Follow : Google News Icon  
Five accused arrested with heroin worth Rs 40 lakh in Ballia
Five accused arrested with heroin worth Rs 40 lakh in Ballia | Image: AI

बलिया जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बिहार निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 40 लाख रुपये मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि मादक पदार्थों के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलिया शहर कोतवाली पुलिस द्वारा जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि इसी दौरान एक चार पहिया वाहन बिहार की तरफ से आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। इसपर वाहन चालक ने वाहने पीछे मोड़ने का प्रयास किया। पुलिस टीम वाहन की तरफ दौड़ी तो गाड़ी का गेट खोलकर पांच लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को घेरकर पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान पिंटू कुमार, अरविन्द कुमार, लवकुश तिवारी, मुन्ना कुमार, विकास कुमार तिवारी (सभी बिहार राज्य के निवासी) के रूप में हुई। आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस संबंध में बलिया शहर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा पांचों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: महिला को सम्मोहित कर आभूषण ले फरार हुए बदमाश; CCTV में कैद पूरी वारदात

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 17:59 IST