अपडेटेड 23 February 2024 at 16:02 IST

UP से बड़ी खबर, विधान परिषद की खाली 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में खाली हो रही विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 13 सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।

Follow : Google News Icon  
Uttar Pradesh Vidhan Sabha
Uttar Pradesh Vidhan Sabha | Image: PTI

Uttar Prasesh legislative council Election :  उत्तर प्रदेश में खाली हो रही विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 13 सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी आएंगे। 

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होने वाले चुनावों के लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, वहीं 11 मार्च तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे।  नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी, नाम वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी। 21 मार्च के लिए होगी और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी।

जिन 13 MLC सदस्यों की सीट खाली हुई हैं।

  1. महेंद्र कुमार सिंह, BJP
  2. मोहसिन रजा,  BJP
  3. निर्मला पासवान,  BJP
  4. यशवंत सिंह,  BJP
  5. अशोक कटारिया,  BJP
  6. अशोक धवन,  BJP
  7. बुक्कल नवाब,  BJP
  8. विजय बहादुर पाठक,  BJP
  9. विद्यासागर सोनकर,  BJP
  10. डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल,  BJP
  11. नरेश चंद्र उत्तम, SP
  12. भीमराव अंबेडकर, BSP
  13. आशीष पटेल, अपना दल (एस) 

स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट भी हुई है खाली

Advertisement

उधर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट छोड़ दी है, उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी है, उस सीट पर कभी भी चुनाव हो सकता है। समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया। समाजवादी पार्टी की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद भेजा गया था। मौर्य ने विधान परिषद की सदस्यता छोड़ दी है और अपना इस्तीफा सदन के सभापति को भेज दिया है। इसके साथ ही उनकी सीट भी खाली हो गई है।

MLC पद से भी मौर्य का इस्तीफा

Advertisement

सपा छोड़ने के साथ मौर्य ने मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति को अपना इस्तीफा भेजा और लिखा, ‘मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और ऐसे में नैतिकता के आधार पर मैं विधान परिषद की सदस्या से त्यागपत्र दे रहा हूं।’

सपा से दिया इस्तीफा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पहले समाजपार्टी पार्टी छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, '12 फरवरी 2024 को हुई बातचीत और फिर 13 फरवरी 2024 को भेजे गए पत्र पर किसी तरह की बातचीत की पहल ना होने पर मैं सपा की प्राथमिक सदस्य से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।'

इसे भी पढ़ें: कौन है शार्प शूटर मोहम्मद कैफ?तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करने पर बवाल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 15:15 IST