अपडेटेड 2 November 2024 at 23:33 IST

UP: युवक ने युवती के बाल खींचकर मारा थप्पड़, फिर गाली-गलौच पर उतरा; हाईराइज सोसाइटी का VIDEO VIRAL

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हाई राइज सोसायटी के एक युवक ने सरेआम अपनी फीमेल फ्रेंड को जोरदार थप्पड़ मारा और फिर उसे गाली दी।

Follow : Google News Icon  

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक युवती के साथ मारपीट और गाली गलौच कर रहा है। हालांकि, बाद में कुछ लोग आकर युवक को रोकते हैं, लेकिन फिर वो लड़की को गाली देने लगता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में एक युवक को युवती के बाल पकड़कर थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। बाद में फिर मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को युवक के चंगुल से छुड़ाया और मामले को शांत कराया। थाना दादरी क्षेत्र के ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी में महिला मित्र के साथ मारपीट करते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

कॉलेज में साथ पढ़ते थे दोनों

युवक युवती पूर्व से परिचित हैं, कॉलेज में साथ पढ़े हैं। मामले में अब अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामला ओमेक्स ग्रीन सोसायटी का है। युवती के हाथ में हैंड बैग है और वो खड़ी है। वहीं लड़का उसके बाल पकड़कर उसे जोर से थप्पड़ मारता है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नोएडा पुलिस को टैग किया और कार्रवाई की मांग की। 

शादीशुदा है लड़की को इस बेरहमी से पीटने वाला युवक

दादरी कोतवाली थाना के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार युवक पहले से शादीशुदा है और ये वीडियो करीब 10 दिन पुराना माना जा रहा है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'क्या उन्हें डायबिटीज है...', बिहार चीनी मिलों को लेकर PM मोदी पर मीसा भारती का विवादित बयान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 23:25 IST