अपडेटेड 24 October 2024 at 17:33 IST
UP By Election: कांग्रेस के लिए जिन 2 सीटों को सपा ने छोड़ा था, अब उन पर उम्मीदवार का ऐलान, List
UP By Election: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने 2 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

UP By Election: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने 2 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उनमें गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट शामिल है। गाजियाबाद से सपा ने सिंह राज जाटव और खैर से डॉ. चारू कैन के उम्मीदवार बनाया है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने इन दो सीटों को पहले इंडी गठबंधन की साथी कांग्रेस के लिए छोड़ा था लेकिन कांग्रेस के चुनाव लड़ने के इनकार करने के फैसले के बाद सपा ने गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस जिन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारना चाहती थी उन सीटों को सपा कांग्रेस को देने के लिए तैयार नहीं थी और उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी थी, लिहाजा कांग्रेस ने उपचुनाव न लड़ने का फैसला किया।
सपा ने 8 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
13 नवंबर 2024 को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने अब तक 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें 5 उम्मीदवारों का नाम पहली लिस्ट में, एक नाम दूसरी लिस्ट में और दो नाम तीसरी लिस्ट में घोषित किए गए हैं। वहीं कुंदरकी सीट से अभी उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाकी है।
Advertisement
यहां देखिए, समाजवादी पार्टी के 8 उम्मीदवारों के नाम
- मीरापुर से सुम्बुल राणा
- करहल से तेज प्रताप यादव
- सीसामऊ से नसीम सोलंकी
- फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी
- कटेहरी से शोभावती वर्मा
- मझवां से ज्योति बिंद
- गाजियाबाद से सिंह राज जाटव
- खैर से डॉ. चारू कैन
UP में 13 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव
Advertisement
सूबे की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 17:17 IST