sb.scorecardresearch

Published 19:22 IST, September 20th 2024

युवतियों से अश्लील चैट और गंदा वीडियो रिकॉर्ड कर करते थे ब्लैकमेलिंग, नौशाद-अमान चढ़े पुलिस के हत्थे

UP की बरेली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फेक इंस्टाग्राम ID और आधार कार्ड बनाकर लड़कियों को फंसाते थे और न्यूड वायरल करने की धमकी देते थे।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

UP Crime News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है। नौशाद और अमन नाम के दो युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर  हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाया करता  था। आरोप है कि दोनों शातिर बदमाश फर्जी सोशल अकाउंट और फेक आधार कार्ड का इस्तेमाल से महिलाओं और लड़कियों की फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें परेशान किया करता था।

मामला 19 सितंबर का है, जब थाना इज्जतनगर चौकी कर्मचारी नगर के पास दो लड़के और दो लड़कियां आपस में बात कर रहे थे। लड़कियां बार-बार फोन दिखाकर गुस्सा हो रही थी। इस दौरान आसपास खड़े लोग उनके पास आए और लड़कियों से पूछा कि क्या बात हुई। लड़कियों ने डर से कुछ नहीं बताया और वहां से चली आईं। हालांकि, लोगों ने दोनों लड़कों से उनका नाम पूछा तो दोनों ने अपना नाम राहुल और सतीश बताया। इसपर लोगों को शक हुआ तो उन्हें पास के ही चौकी नगर थाने में लेकर गए। दोनों की उम्र 23 साल है।

हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए बनाया हिंदू नाम का आधार कार्ड

थाने में दोनों से पूछताछ हुई तो खुलासा हुआ कि ये दोनों मुस्लिम समुदाय के लड़के हैं, जिनका नाम नोशाद, पुत्र बाबू अहमद और आमान, पुत्र इनामु उरहमान बताया। जब तलाशी ली गई तो दोनों की जेब से हिंदू-मुस्लिम नाम के आधार कार्ड, फोटो और अलग-अलग आधार नंबर और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 8 फर्जी आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किया।

अश्लील बातों और वीडियो चैट की करता था स्क्रीन रिकॉर्डिंग

मोबाइल की जब जांच की गई, तो दोनों के फोन से हिंदू-मुस्लिम नाम से 6 इंस्टाग्राम आईडी मिला, जिसमें उसने अलग-अलग महिलाओं से अश्लील चैट, वीडियो कॉलिंग करने के दौरान अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग पाई गई। फोन में कई लड़कियों के न्यूड वीडियो और फोटो भी मिले।

सोशल मीडिया पर न्यूड वायरल करने की देता था धमकी

पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों दरिंदे फर्जी आधार कार्ड बनाकर हिंदू और मुस्लिम लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाते थे। हिंदू समुदाय की लड़कियों के लिए वो हिंदू आधार कार्ड बनवाते थे। लड़कियों को ऐसे फंसाने के बाद वो लड़कियों के न्यूड और चैट करते हुए वीडियो बना लेता था और बाद में फिर उसे वायरल करने की धमकी दिया करता था।

इसे भी पढ़ें: Tirupati Laddu Prasadam: पूर्व CM जगन और बहन YS शर्मिला आमने-सामने, शाह से कर डाली CBI जांच की मांग

Updated 21:52 IST, September 20th 2024