अपडेटेड 28 April 2024 at 14:34 IST

UP बोर्ड टॉपर प्राची निगम के समर्थन में शेविंग कंपनी ने निकाली एड, इस वजह से भड़क गए लोग

यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम के समर्थन में शेविंग कंपनी ने एक एड निकाली, लेकिन उस एड में कुछ ऐसा लिख दिया जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

Follow : Google News Icon  
UP 10th Board Topper Prachi Nigam
यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम के लिए एड निकालने वाली कंपनी पर भड़के लोग | Image: PTI/X

उत्तर प्रदेश के 10वीं बोर्ड की टॉपर प्राची निगम रिजल्ट आने के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन कितने अफसोस की बात है कि उन्हें लेकर ये चर्चा उनके एक प्रतिभाशाली छात्रा होने की वजह से नहीं बल्कि उनके लुक्स की वजह से हो रही है। जिस समाज में आज भी लड़कियों को अपनी पढ़ाई और सपने को पूरा करने के लिए आज भी एक लड़ाई लड़नी पड़ती है, उस समाज में एक बेटी ने गर्व से अपने मां-बाप, परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और टीचरों के सिर गर्व से और ऊंचा उठा दिया।

वहीं उस समाज के इंसान के में पनप रहे कुछ जहरीले सांप ने प्राची के चेहरे पर आने वाले बालों तो लेकर उसके भरपूर ट्रोल किया। हालांकि, समाज का एक वर्ग ऐसा भी है, जो प्राची के समर्थन में आया हुआ है। इस बीच एक शेविंग कंपनी ने प्राची के समर्थन में एक एड निकाला, लेकिन अब इस एड को लेकर शेविंग कंपनी के ऊपर लोग भड़क रहे हैं।

दरअसल, शेविंग कंपनी ने अखबार के एक पेज पर एड निकाला है। एड में लिखा गया, "प्रिय प्राची, आज वो आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, कल वो आपके ऑल इंडिया रैंक पर तालियां बजाएंगे।" यहां तक इस एड में सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन पूरे पन्ने के आखिरी में छोटे अक्षरों मनें जो लिखा गया, उसे लेकर बवाल मचा हुआ है।

उम्मीद है कि हमारा रेजर इस्तेमाल करने पर…

नीचे छोटे अक्षरों में लिखा गया, "मुझे उम्मीद है कि हमारा रेजर इस्तेमाल करने पर आपको कभी ट्रोल नहीं किया जाएगा।" अब इसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोगों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत करने की मांग कर दी तो किसी ने बचाव भी किया है।

Advertisement

देखा जाए तो प्राची की उम्र ज्यादा नहीं है। वो आज भी मासूम सी आम बच्चियों जैसी है, लेकिन उनकी दिल की खूबसूरती को समाज के बीमारू मानसिकता वाले लोग बाहरी खूबसूरती से खराब करने की पूरी ताकत में लगे हुए हैं। भले ही लोगों ने ऐसे मीमर्स, क्रिएटर्स को मुंह पर थप्पड़ जड़ा होगा। लेकिन अब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई शख्स या क्रिएटर और मीमर पेज प्राची से अपनी घटिया हरकत और सोच के लिए माफी मांगता नजर नहीं आया। एक इंसान होने के नाते आज हम सभी को डर में रहने की जरूरत है कि किस जगह पर आज हम आ चुके हैं। ये हमारे संस्कार की झलकियां मात्र है। मीम्सक और रोस्ट के नाम पर खुद को कूल बताने वाले ऐसे जहरीले लोगों की सफाई के लिए खास दवा की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: आरक्षण पर बोले मोहन भागवत- 'लोग फैला रहे झूठी वीडियो, रिजर्वेशन का समर्थन करती है RSS'

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 April 2024 at 14:34 IST