अपडेटेड 6 February 2024 at 09:10 IST

जयपुर की स्टार्टअप अनसोशल्स बनी दुनिया भर में पहुंचने वाली सफलतम कंपनी

स्टार्टअप्स की होड़ और नयी नयी कंपनियों की शुरुआत के दौर में जयपुर के एक युवा उद्यमी रोहन बंसल भी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rohan Bansal
Rohan Bansal | Image: Instagram

स्टार्टअप्स की होड़ और नयी नयी कंपनियों की शुरुआत के दौर में जयपुर के एक युवा उद्यमी रोहन बंसल (Rohan Bansal) भी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। रोहन द्वारा 2019 में स्थापित की गई अनसोशल्स नामक कंपनी उद्योग जगत में जयपुर ही नहीं बल्कि भारत से बाहर देश विदेश में सफलता से अपना सफर तय कर रही है।

बंसल ने बताया कि वे पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि रोहन की कंपनी ने इसी दिशा में अपने नए विदेशी कार्यालयों की शुरुआत थाईलैंड और दुबई जैसे देशों में की है। दुबई में भी उनकी कंपनी बड़े होटेल्स मैनेज करने का काम कर रही है साथ ही वे थाईलैंड में रियलईस्टेट का बिजनेस भी कर रहे हैं।

Advertisement

रोहन का कहना है कि अनसोशल्स अपनी विचारशीलता और नई सोच के माध्यम से उद्योग जगत में एक नया मापदंड स्थापित कर रही है इसके साथ ही रोहन का विज़न भी लगातार इन्ही मापदंडों पर चलते हुए हॉस्पिटलिटी और उनके व्यवसाय क्षेत्र में नये नये आयाम स्थापित करना है। अनसोशल्स का लक्ष्य देश विदेश में खोले जा रहे नए कार्यालयों के माध्यम से अपने क्लाइंट्स को संतुष्टिपूर्ण व्यक्तिगत सेवा प्रदान करना है। अनसोशल्स के इस सफल सफ़र में भारत के प्रसिद्ध इंफ्ल्युएंसर्स का साथ भी उन्हें मिला है। इन इंफ्ल्युएंसर्स में भारत के बड़े यूट्यूबर्स भी जैसे एल्विश यादव, ट्रिगर्ड इंसान, कीर्ति मेहरा और नामचीन बॉलीवुड हस्तियाँ जैसे रोशनी वालिया शामिल हैं।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 February 2024 at 09:10 IST