sb.scorecardresearch

Published 14:31 IST, October 16th 2024

आंध्र प्रदेश में भगवान हनुमान के मंदिर पर हमला, बड़ा नुकसान पहुंचाया, कौन रच रहा तनाव की साजिश?

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां स्थित एक हनुमान मंदिर को कुछ अज्ञात लोगों तोड़ दिया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
MISCREANTS VANDALISED LORD HANUMAN TEMPLE IN ANDHRA PRADESH
MISCREANTS VANDALISED LORD HANUMAN TEMPLE IN ANDHRA PRADESH | Image: Video Grab

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां स्थित एक हनुमान मंदिर को कुछ अज्ञात लोगों तोड़ दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटिया करतूत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि मंदिर को बुरी तरह तोड़ा गया है।

मंदिर के अंदर भी तोड़फोड़ की गई है और कोशिश की गई है कि हनुमान की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया जाए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने के लिए किसी शरारती तत्व ने वारदात को अंजाम दिया है। जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्‍द ही आरोपी पकड़ में होंगे।

पिछले महीने भी हुई थी ऐसी ही कोशिश

बीते महीने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में अज्ञात लोगों ने हनुमान मंदिर के रथ को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया था। अनंतपुर के पुलिस अधीक्षक पी जगदीश ने बताया कि घटना सांप्रदायिक नहीं है बल्कि एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़े का परिणाम है। पुलिस के अनुसार, इस रथ को सार्वजनिक स्थान पर रखने को लेकर विवाद हो गया और दानकर्ताओं को इसे अपने घर में रखने को कहा गया था।

जगदीश ने बताया कि बातचीत के बाद रथ को खड़ा करने के लिए एक शेड बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने रथ में आग लगा दी। इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना को संज्ञान लेते हुए अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

इसे भी पढ़ें- Bahraich: मुख्तार की बहू की निकाली हेकड़ी, अब दुर्गा अवतार में SP दंगाइयों का चुन-चुनकर करेगी हिसाब

Updated 15:21 IST, October 16th 2024