अपडेटेड 1 March 2025 at 21:19 IST

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सात दिवसीय जन औषधि कार्यक्रम की शुरुआत की

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने PM भारतीय जन औषधि परियोजना के बारे में जागरूक करने वाले एक रथ और 10 अन्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन औषधि दिवस 2025 की शुरूआत की।

Follow : Google News Icon  
Health Minister JP Nadda
जेपी नड्डा | Image: Facebook

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के बारे में जागरूक करने वाले एक रथ और 10 अन्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन औषधि दिवस 2025 के लिए सप्ताह भर के कार्यक्रम की शुरूआत की।

जनसभा के दौरान नड्डा ने मौजूद लोगों से जन-औषधि पहल के बारे में व्यापक जागरूकता के मकसद से सप्ताह भर जारी रहने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया।

इस योजना को लेकर जागरूकता बढ़ाने और ‘जेनेरिक’ दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष सात मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ ​​मनाया जाता है।

पिछले वर्षों की तरह, सरकार ने एक मार्च से सात मार्च तक देश के विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

Advertisement

देश भर में 28 फरवरी 2025 तक कुल 15 हजार जन औषधि केंद्र (जेएके) हैं।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के उत्पाद समूह में 2,047 दवाएं और 300 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में खुदरा दुकानों पर 50 से 80 प्रतिशत सस्ते दामों पर बेचे जाते हैं।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 21:19 IST